उत्तर नारी डेस्क
ऊधम सिंह नगर- एक जनवरी 2021 को या उससे पहले 18 वर्ष के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और वोटर सूची में संशोधन करने के लिए मतदेय स्थल एवम् तहसील किच्छा में शिविर लगाकर काम किया जा रहा है।
तहसीलदार किच्छा ने नागरिकों से अपना नाम दर्ज कराने और त्रुटि को संशोधित कराने की अपील की है। गुरुवार को वोटर सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होने कहा कि 15 दिसंबर तक वोटर सूची में पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत एक जनवरी 2021 या उससे पहले 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा मतदाता अपना नाम सूची में पंजीकृत कर सकते हैं।
जिसके लिए फार्म नंबर छह पर आवेदन करना होगा। निर्वाचक नामावली से मौजूदा नाम को कटवाने के लिए या नाम शामिल करने के लिए फार्म सात और संशोधन के लिए आठ, विधानसभा के भीतर पता परिर्वतन होने पर फार्म आठ एक भरना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा आम जनमानस को जागरूक करने के लिए यह जागरूक करने का भी तहसील स्तर से प्रयास किया जा रहा है, जो उस क्षेत्र के सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए।