Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क 

टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज कैम्पटी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता राणा ने एड्स जैसी भयानक बीमारी के संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों को जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय बताये।

साथ ही इस मौके पर प्रधानाचार्य वी पी सिंह ने छात्र छात्राओं को एड्स की जानकारी देते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस पर यह सभी लोगों के लिए एक मौका है कि हम एचआईवी एड्स के बारे में जानें व इस लाइलाज बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करें। जिससे इस खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। 

इस मौके पर डॉ सुनीता राणा, निशा सेमवाल, रचना नेगी, डॉ प्रीति पांडे, रश्मि अग्रवाल, माधुरी भंडारी, सन्ध्या अग्रवाल, शीला शाह, कुसुम नेगी, विनोद नेगी, दिगंबर सिंह नेगी, योगेश कण्डारी, योगेंद्र रावत, विजय सिंह रावत, बीरबल सिंह राणा, संजय कुमार पान्थरी, भगवान सिंह नेगी आदि के साथ-साथ अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments