उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो।
वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल पाबौ के रतकोटी गांव से सामने आयी है। जहां घास काटने गई महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले में महिला के दोनो कंधों पर घाव के निशान बने हैं। महिला को पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार, नागदेव रेंज के रतकोटी गांव में गुलदार ने घास लेने गई 54 वर्षीय सोबती देवी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ.पंकज सिंह ने बताया कि महिला के दोनो कंधों पर घाव के निशान हैं। महिला के कंधे पर दर्द होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

