Uttarnari header

उत्तराखण्ड : बैजरो कार्यरत फार्मेसिस्ट, जनता इंटर कॉलेज जोगीमढ़ी अध्यापक को हुआ कोविड पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसको लेकर क्षेत्र में डर का माहौल है। 

वहीं बात अगर बीरोंखाल ब्लाक की करें, तो यहाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो में कार्यरत फार्मेसिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने पर लोगों में भय दिखाई दिया है, एहतियातन के लिए अस्पताल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। ये ही नहीं जोगीमढ़ी स्तिथ जनता इंटर  कॉलेज में कार्यरत एक अध्यापक की बृहस्पतिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

 जिसके बाद से विद्यालय को लगभग तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। वहीं  शुक्रवार को विद्यालय के सभी स्टाफ व 73 छात्रों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र रावत ने बताया कि पीएचसी बैजरो को एहतियातन अगले दो दिन के लिए बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को बीरोंखाल बाजार में कैंप लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। कैंप में क्षेत्र के सभी व्यापारी व कर्मचारी जांच करा सकेंगे।

Comments