Uttarnari header

uttarnari

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देवभूमि उत्तराखण्ड से करेंगे देशव्यापी दौरे की शुरुआत 

उत्तर नारी डेस्क 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शुक्रवार से अपने 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत उत्तराखंड से करेंगे। जेपी नड्डा हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे और गंगा आरती में भाग लेंगे। इसके बाद उनका सांगठनिक दौरा शुरू होगा। 

बता दें, जेपी नड्डा शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंचेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि शेष 3 दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल, कोर कमेटी, बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ बैठक करेंगे। 

भगत ने बताया कि नड्डा के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। पहले उन्हें दोपहर 12.40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचना था। अब वे अपराह्न 4 बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे। हर की पौड़ी पहुंच कर गंगा की आरती में शामिल होंगे और उसके बाद शांति कुंज, अखाड़ा परिषद, निरंजनी अखाड़ा जाएंगे और संतों से भेंट करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भव्य स्वागत के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई है। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल और बुके भेंट नहीं कर पाएगा और मास्क पहनकर कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्पवर्षा करेंगे। 

बता दें, कोरोना दिशा-निर्देश के अनुपालन के लिए सभी स्वागत स्थलों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में नौ स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सभी स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।


Comments