उत्तर नारी डेस्क
टिहरी - टिहरी जनपद के धनोल्टी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा व अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, लेकिन तहसील दिवस का प्रचार प्रसार ना होने से स्थानीय लोगों को तहसील दिवस की जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे फरियादी बहुत कम संख्या में पहुँच पाये।
तहसील दिवस के उपलक्ष में कुल मात्र 7 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें दबाली धनौल्टी मोटर मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य के संबंध में जो पिछले 7 सालों से काम नहीं चल रहा है उप जिलाधिकारी ने विभाग को 2 माह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिये। इसके साथ धनौल्टी में एटीएम युक्त बैंक खोलने के संबंध में व बिजली के बिल को लेकर, धनौल्टी आलू फार्म की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त के संबंध में व अनेक ग्राम पंचायतों में जल की अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें उप जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। साथ ही इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने बताया कि तहसील दिवस का प्रचार प्रसार ना होने के कारण फरियादी काफी कम संख्या में आये।
इस मौके पर ओम प्रकाश उनियाल, रघुवीर रमोला, प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल, प्रधान गोठ लाखीराम चमोली, मनोज उनियाल उपप्रधान दवाली, क्षेत्र पंचायत से स्यालसी सुरेश चौहान, इको सचिव तपेंद्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, देवेंद्र बेलवाल ,सुरेश बेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला आदि अनेक लोग मौजूद रहे।