उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड के लिए एक और दुखद ख़बर है अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस ख़बर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हवलदार मुकेश कुमार का घर काशीपुर के नंदरामपुर गांव में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हुए है और मंगलवार रात तक उनका पार्थिव शरीर काशीपुर लाया जाएगा। शहीद मुकेश कुमार 38 वर्ष के थे और नौ कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे। वह मूल रूप से जिला मुरादाबाद (यूपी) के थाना डिलारी के ग्राम गक्खरपुर निवासी थे। दस पाल पहले काशीपुर शिफ्ट हो गए थे। तीन साल पहले मुकेश की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में हुई थी।
शहीद के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। उनके भाई का रानीखेत में निजी व्यवसाय है।
आपको बता दें, शहीद हुए हवलदार मुकेश कुमार को चार अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होना था। सेवानिवृत्त होने के बाद उनका इरादा अपना कारोबार करने का था। मुकेश की इच्छा थी कि उनके दोनों बेटे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करें। उनके पिता ओमप्रकाश भी फौज में थे।
रविवार दोपहर करीब तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने मुकेश के बड़े पुत्र विशाल कुमार को सूचना दी कि तुम्हारे पिता की हालत गंभीर है। करीब आधे घंटे बाद यूनिट से ख़बर मिली की उनके पिता की शहादत हुई है।
मृतक के साले प्रधान पति रोहित कुमार ने बताया कि हवलदार मुकेश की मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चला है।
लेकिन जेसे ही ये ख़बर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।