Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार सेना भर्ती रैली : सैकड़ो युवा लंबाई जांच में बाहर, दौड़ में भी फुला युवाओं का दम

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली के चौथे दिन यानी आज टिहरी जिले के युवकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जहां टिहरी जिले की कंडीसौड़ गजा, गजा, कंडीसौड़, कीर्तिनगर तहसील और चमोली जिले की थराली, गैरसैंण और बदरी तहसील क्षेत्र के युवाओं ने अपना दमखम दिखाना शुरु कर दिया है।

आपको बताते चलें कि बीते बुुधवार को सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत बाजपेयी के मार्गदर्शन में टिहरी जिले के प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जाखणीधार और नरेंद्रनगर के युवाओं की भर्ती हुई थी जिसमें सबसे पहले युवाओं की प्रारंभिक लंबाई जांचे जाने पर सैकड़ों युवा फेल हो गए।

गौरतलब है कि अक्सर यह देखा गया है कि सैकड़ों युवा हाईट में बाहर हो जाते है और कड़ी मेहनत के बावजूद अयोग्य घोषित कर दिए जाते है और साल भर की मेहनत के बाद भी दौड़ की प्रक्रिया से नहीं गुजर पाते है। बता दें, बीते बुधवार को 3084 युवकों में से 574 युवकों ने निर्धारित समय पर दौड़ पूरी कर भर्ती की पहली बाधा पार कर ली है।

Comments