Uttarnari header

uttarnari

बड़ी ख़बर : उत्तराखण्ड भाजपा में मचा हड़कंप, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिससे उत्तराखण्ड भाजपा में हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष में कोरोना संक्रमण कि पुष्टि होने के बाद उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। 

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। 

आपको बता दें, बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत बीते शुक्रवार को  उत्तराखण्ड से की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखण्ड में 4 दिवसीय दौरा था जिसने उनकी पदाधिकारियों समेत बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक थी। इससे पहले जेपी नड्डा ने कुंभ नगरी में संतों से मुलाकात की और गंगा आरती में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका सांगठनिक दौरा शुरू किया था।

Comments