Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में ठंड के मौसम का हुआ आगाज़

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में ठण्ड का आगाज़ शुरू हो गया हैं अधिकतर इलाकों में शनिवार तड़के से बारिश भी शुरू हो गयी है। 


मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कुछ इलाकों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, नैनीताल, ऋषिकेश आदि शहरों में बारिश के आसार भी बन रहे हैं।

प्रदेश के अधिकतर शहरों में पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह से मौसम की स्थिति खराब है। यहां रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जिसके बाद दून के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। चकराता के लोखंडी और औली में भी बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा ओले और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक पहाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। 


Comments