उत्तर नारी डेस्क
बता दें, तूलिका मूलरूप से भैड़ गांव (पट्टी लंगूर ) ब्लॉक द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल की निवासी है और उनके पिता उमेश काला पैरा मिलिट्री फोर्स में व माता पार्वती काला भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार में कार्यरत हैं। वर्तमान में उनका परिवार कोटद्वार में रहता है। तुलिका काला की प्रारम्भिक शिक्षा डी ए वी स्कूल कोटद्वार (BEL) से हुई है फ़िर उन्होंने घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कालेज से बी.टेक किया है और वायु सेना चयन में प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना अकेडमी हैदराबाद एवं बंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
बताते चलें, कोटद्वार की तूलिका काला ने भारतीय वायु सेना में 19 दिसंबर को पायलट के 18 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा कमीशन प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से पूरा छेत्र उनको बधाइयाँ दे रहा है और उन पर नाज़ कर रहा है। उत्तर नारी ऐसी ही कई बेटियों के जज्बे को सलाम करता है जो देश को उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है और समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलती है साथ ही कभी हार न मानने वाली बेटियां यह साबित कर दिखाती है की हर संघर्ष के पसीने की बूंदें किसी मोती से कम नहीं हैं।