उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 830 नए कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं राज्य में गुरुवार को 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया हैं।
बता दें, गुरुवार को 513 संक्रमितों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका हैं। फिलहाल राज्य में 5742 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकडा 80475 हो गया हैं। आपको बताते चले अभी तक 72479 कोरोना संक्रमित राज्य में ठीक हो चुके है। तो वहीं कुल मृतक का आंकडा 1332 हो गया हैं।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में 273, नैनीताल में 105, हरिद्वार में 63, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 55, अल्मोड़ा में 53, बागेश्वर 24, चमोली 51, चम्पावत 17, पौड़ी 37, टिहरी 44, उधमसिंहनगर 37 और उत्तरकाशी में 10 कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं।