पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है। इसके साथ ही जानेंगे की प्रत्येक राशि के जातक का कैसा रहेगा, आज का दिन
आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (मोक्षदा एकादशी व्रत सभी का)
सनातन संस्कृति और भारतवंशियो के गर्व का दिन 25 दिसम्बर
25---दिसंबर---2020
वार:---------शुक्रवार
तिथी:---11एकादशी25:53
पक्ष:------------शुक्लपक्ष
माह-----------मार्गशीर्ष
माह:------------पौष(11)गते
नक्षत्र:------------अश्विनी07:36भरणी
योग:-----------शिव14:35 सिध्दि
करण:------------वणिज12:37विष्टि25:53:
चन्द्रमा:-------मेष*
सूर्य: बुध:-----------धनु
गुरु:शनि:-----------मकर
मंगल:------मेष
केतु:शुक्र:--------वृच्छिक
राहु:------------वृषभ
सुर्योदय:------07:27
सुर्यास्त:-------17:48
दिशा शुल........पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :-----हेमंत-शिशिर ऋतु
गुलीक काल:-----07:30से 09:00
राहू काल:-----10:30से12:00
अभीजित.......12:09से12:57
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:------07:27से08:44तक
लाभ:-------08:44से10:01तक
अमृत:------10:01से11:18तक
शुभ:-------12:35से13:52तक
चंचल:------16:26से17:46तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-------21:11से22:54तक
शुभ:-------00:37से02:20तक
अमृत:------02:20से04:03तक
चंचल:------04:03से05:46तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 276वाँ दिन, भद्रा 12:37 से रात 25:54 तक-स्वर्गलोक-शुभ-उत्तर, मोक्षदा एकादशी व्रत सबका, गीता जयंती, मौनी एकादशी (जैन), मालवीय जयंती, बैकुण्ठ एकादशी (द.भा.), गंडमूल समाप्त 07:36,
🏡वास्तु टिप्स🏡
रसोई घर और पूजा घर शौचालय के पास नहीं होना चाहिए।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
परिवार में मनमुटाव हो सकता है। दु:खद समाचार मिलने से तनाव रहेगा। भागदौड़ रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय पर आवश्यक वस्तु न मिलने से खिन्नता रहेगी। पुराना रोग परेशानी का कारण रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। बाहर जाने का मन बनेगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। परिवार की चिंता रहेगी।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
अतिरिक्त व्यय होने से तनाव रहेगा। घर में अतिथियों का आगमन होगा। अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता व उत्साह में वृद्धि होगी। आय बनी रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। शारीरिक कष्ट संभव है। भाइयों का सहयोग मिलेगा। बड़ा कार्य करने का मन बनेगा। लाभ होगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
चोट व रोग से बाधा संभव है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। निवेश में जल्दबाजी न करें। प्रमाद न करें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
शारीरिक कष्ट से काम में बाधा उत्पन्न हो सकती है। थकान व कमजोरी महसूस होगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। दूसरे के काम में हस्तक्षेप न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। धनहानि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च हो सकता है। आय में अधिक वृद्धि के योग हैं। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार में वृद्धि तथा आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। कोई अपना ही विरोध कर सकता है। सावधानी रखें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आर्थिक नीति में परिवर्तन संभव है। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। काफी समय से अटके काम पूरे होने का समय है, प्रयास करें। नए काम मिलेंगे। समय पर अर्थ की व्यवस्था होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। धनार्जन सुगम होगा।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
कानूनी अड़चन तथा स्वास्थ्य की नरमाहट से बाधा संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। आत्मिक शांति रहेगी। कुसंगति से हानि होगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। लाभ होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। बोलचाल में हल्के शब्दों के इस्तेमाल से बचें। समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा। प्रयास करते रहें। कोई भी बड़ा निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
किसी अपने के व्यवहार से क्षोभ उत्पन्न होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय के स्रोतों में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। व्यापार लाभदायक रहेगा। आंखों को चोट से बचाएं।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
आनंददायक यात्रा हो सकती है। स्वादिष्ट भोजन तथा मनोरंजन प्राप्ति के योग हैं। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। अध्ययन में मन लगेगा। किसी प्रबुद्ध जन से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अधिकारी संतुष्ट रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। थकान रह सकती है।
सुविचार
तपस्वी और त्याग की शोभा उसके क्षमाशील होने में है।