उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड में 15 दिसंबर से कॉलेज-यूनिवर्सिटी खुलने जा रहे है। साथ ही राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो सकेगी।
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खोले जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अब उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी भी कर ली है। कैबिनेट से कॉलेज खोलने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी एसओपी जारी कर दी है। परन्तु कॉलेज खुलने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति भी कॉलेज को देनी होगी। हालांकि कक्षाओं में आने से पूर्व सभी छात्रों को आरटी-पीसीआर टेस्ट भी करवाना होगा। जो की छात्रों को खुद करानी होगी।
दूसरी तरफ छात्रों का आरटी-पीसीआर टेस्ट खुद करने को लेकर छात्र संगठनों को इस पर आपत्ति है। छात्र संगठनों का कहना है कि कोरोना काल में छात्रों ने फीस का इंतजाम ही बड़ी मुश्किल से किया है, अब आरटी-पीसीआर टेस्ट का खर्च छात्रों की जेब पर न डाला जाए। छात्रों की सुविधा को देखते हुए, कॉलेज ट्रांसपोर्ट सुविधा दे सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। हालांकि छात्र संगठन सुरक्षा मानकों के पालन को भी सही करार दे रहे हैं।