Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 2021 कुंभ मेले को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ली बैठक

 उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून - मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में कुम्भ मेला 2021 के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न जहां मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। 

साथ ही मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनके कार्यों की दूसरी किस्त हेतु शीघ्र डिमांड भेजे जाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट एवं डिमांड सोमवार तक शासन को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि दूसरी किस्त शीघ्र जारी की जा सके। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार में एवं प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। 


Comments