टिहरी संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपिंग जोन, व्यू पॉइंट, आदि जगहों पर अतिक्रमण किसी भी दशा में न होने पाए इस संबंध में ऐसे स्थानों पर सूचनात्मक बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए है। डाबरी खाला डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित निर्माणदायी एजेंसी धर्मराज कंस्ट्रक्शन एवं बीआरओ के अधिकारियो को निर्देश दिए कि डंपिंग जोन में क्षमता से अधिक मालवा किसी भी दशा में न डाला जाय, वही डंपिंग जोन का मालवा बारिश के कारण न बहे इस हेतु गैबयान वाल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कांडीखाल व रत्नोगाड के पास सड़क के कटान से स्लाइडिंग मलवे को डंपिंग जोन में डालने के उपरांत ही पहाड़ कटान का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने चम्बा से कमांद तक गाँवों, घरों के पहुँच मार्गो, पेयजल लाइनों, सुरक्षा दीवारों को प्राथमिक के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए है ताकी आवागमन से किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मौके पर बीआरओ के अधिकारी एलएन शर्मा, बीडीओ ध्यान सिंह रावत के अलावा निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।