Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बड़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 632 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मेें अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित मामले अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बढ़ेगा। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 632 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। 

जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 79141 हो चुका हैं। बता दें, कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 12 मरीजों को नहीं बचाया जा सका।

जिसके बाद मृतकों का आंकडा 1307 हो चुका है। प्रदेश में अब तक 13.74 लाख सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। वहीं प्रदेश में 5399 मामले सक्रिय चल रहे हैं।


कितने मामले कहाँ से :

देहरादून में 279, नैनीताल में 92, हरिद्वार में 54, पिथौरागढ़ में 44, टिहरी में 30, ऊधमसिंह नगर में 27, अल्मोड़ा में 22, उत्तरकाशी में 18, चमोली में 17, पौड़ी में 15, बागेश्वर में 14, चंपावत में 11 और रुद्रप्रयाग में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

Comments