Uttarnari header

कोटद्वार : जुआ/सट्टे की खाई–बाड़ी करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन निगरानी रखते हुए कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक, कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन एवं सतर्क निगरानी के दौरान दिनांक 03.01.2026 को रेलवे पटरी के समीप, कोटद्वार क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर 02 अभियुक्तों  मौ0 शफीक व गुलजार को सट्टे की खाई–बाड़ी करते हुए पाए गए, जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से ₹5,190/- नकद, सट्टा गत्ता पर्ची, पेन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिससे अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से जुआ/सट्टा कारोबार संचालित किए जाने की पुष्टि हुई। उक्त संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।


नाम पता अभियुक्त

1. मौ0 शफीक उर्फ बाबू (उम्र 37 वर्ष) पुत्र अब्दुल खालिद, निवासी- स्टेडियम कालौनी लकडी पडाव  कोटद्वार कोटद्वा।  

बरामदगी- पैन  एक सट्टा कागज की डायरी नकद रुपये 3,190 रुपये 


2. गुलजार उर्फ सददाम (उम्र 32 वर्ष) पुत्र गुलमा हुसैन, निवासी- ग्राम गँज थाना बिजनौर उ0प्र0, हाल निवासी कोटद्वार।

बरामदगी- एक पैन एक सट्टा कागज की डायरी नकद 2000/-बरामद रुपये 


कोटद्वार की 3 बेटियां ग्वालियर में दिखाएँगी हॉकी का दम, नेशनल टीम में हुआ चयन

कोटद्वार के खेल जगत के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। यहाँ की तीन प्रतिभावान बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और फौलादी इरादों के दम पर उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय हॉकी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये बालिकाएं आगामी 2 से 7 जनवरी तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली 'राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता' में देवभूमि का प्रतिनिधित्व करेंगी।


इन सितारों ने बढ़ाया मान

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि यदि अवसर और सही मार्गदर्शन मिले, तो बेटियां किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकती हैं:

प्राची रावत (पुत्री भारत सिंह रावत): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।



कल्पना (पुत्री गजपाल सिंह): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।



पल्लवी (पुत्री कुलदीप चंद): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम।




जीजीआईसी घमंडपुर और मिनी स्टेडियम की पहचान

ये तीनों ही होनहार खिलाड़ी जी.जी.आई.सी. घमंडपुर की छात्राएं हैं। इनकी इस सफलता के पीछे मिनी स्टेडियम मोटाढाक के हॉकी प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत का कुशल मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण है। पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तेजेन्द्र रावत के निर्देशन में ये बालिकाएं सुबह-शाम मैदान पर पसीना बहा रही थीं, जिसका सुखद परिणाम आज राष्ट्रीय चयन के रूप में सामने आया है।


अन्य खिलाड़ियों के लिए बनीं प्रेरणास्रोत

मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचना कोटद्वार के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि ये बेटियां ग्वालियर के मैदान पर अपने स्टिक का जादू बिखेरेंगी और उत्तराखण्ड के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।

कोटद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों और खेल संगठनों ने तीनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस बड़ी चुनौती के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।


Comments