Uttarnari header

uttarnari

कैम्पटी : 300 मेगावाट बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति, समिति द्वारा सरकार को किया धन्यवाद ज्ञापित

टिहरी संवाददाता वीरेंद्र वर्मा  

कैम्पटी 300 मेगावाट बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध विकास समिति द्वारा एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें कि कुछ दिन पूर्व 30 सितम्बर को देहरादून जनपद के लखवाड़ मन्दिर परिसर में प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा जो लखवाड़ बांध के सम्बन्ध में पर्यावरणीय जन सुनवाई की गयी थी व 12 को अक्टूबर को टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डिबोगी के परिसर में जो बैठकें हुई थी, उसके उपरान्त 2 दिसम्बर को ई०ए०सी० (एक्सपर्ट अपै्रजल कमेटी) नदी घाटी जल विद्युत परियोजना की अध्यक्षता कर रहे डाॅ० उदय कुमार के द्वारा लखवाड़ बांध की पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर अपनी सिफारिसें लागू करने के लिए बैठक में पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान करने की सहमति प्रदान की गयी तथा बैठक में लखवाड़ बांध संघर्ष समिति द्वारा प्रभावित काश्तकारों की जो मांगे रखी गयी थी उन पर भी ई०ए०सी० (एक्सपर्ट अपै्रजल कमेटी) के द्वारा निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें कि समिति के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा निम्नलिखित बिन्दु रखे गये थे। 

जिसमें 1.लखवाड बांध बहुउद्देशीय परियोजना का कार्य जल्द शुरू हो।

2. प्रभावितों व स्थानीय युवाओं को परियोजना में रोजगार प्रदान किया जाए।

3. 2020 के परिवार रजिस्टर के अनुसार परिवार की गणना की जाए।

4.जौनपुर टिहरी गढवाल के अगलाड़ मौण मेला स्थल तक सड़क निर्माण किया जाए व मौण मेला स्थल का विकास किया जाए। 

5.भारत सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार पुर्नस्थापना नीति के अन्तर्गत अधिग्रहण किया जाए। इन सभी मांगों को समिति के द्वारा पर्यावरणीय जन सुनवाई की बैठक में रखा गया था, जिनको कि सहर्ष ई०ए०सी०(एक्सपर्ट अपै्रजल कमेटी) के द्वारा लागू करने की सिफारिश की गयी है। लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान करने व परियोजना का कार्य जल्द शुरू करने के लिए 300 मेगावाट बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध विकास समिति, लखवाड़ बांध से विस्थापित काश्तकार एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार व विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान का ह्रदय की गहराईयों से हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके अथक पर्यासों से परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति मिल पायी है। 

इस बैठक में अध्यक्ष बचन सिंह पुण्डीर, उपाध्यक्ष अनिल पंवार,सन्दीप चौहान, महासचिव जितेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष रमेश पंवार, अजीत चौहान, रणवीर सिंह चौहान, नरेश पुण्डीर, महिपाल पंवार, आनन्द सिंह पुण्डीर, राजेश पुण्डीर, खजान सिंह चौहान तथा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


Comments