उत्तर नारी डेस्क
किच्छा में पुराने बरेली रोड़ स्थित रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी हैं। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर बरेली से एक मालगाड़ी लालकुआं की ओर जा रही थी, उसी दौरान मालगांड़ी की चपेट में आने से ग्राम नजीमाबाद निवासी, उर्मिला पत्नी नन्दलाल उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी में आज साप्ताहिक बाजार के चलते महिला अपने घर से अकेले ही बाजार जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

