Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अतिक्रमण की जद में है 137 स्थान, हाईकोर्ट के सख्त दिशा निर्देश के बाद अतिक्रमणकारियों में बना भय का माहौल

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : अतिक्रमण की जद में है 137 स्थान, हाईकोर्ट के सख्त दिशा निर्देश के बाद अतिक्रमणकारियों में बना भय का माहौल 

हाईकोर्ट के सख्त दिशा निर्देश के बाद पहली बार कोटद्वार में अतिक्रमणकारियों में भय का माहौल बना हुआ है। 

वहीं क्षेत्र में हाई कोर्ट के कड़े दिशा निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई पर आज (सोमवार) को उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर आयुक्त पीएल शाह और सीओ जोशी द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण का मुआयना कर अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए। 

वहीं कुछ व्यवसायियों और अतिक्रमण किए भवन मालिकों द्वारा स्वयं अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी जारी हो गई है यहाँ तक कि कुछ व्यवसायीयों ने अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने का कार्य  भी शुरू कर चूका है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवसायियों द्वारा समय सीमा बढ़ाने की मांग की गयी थी। 

वहीं कोटद्वार में लगभग 137 स्थानों का चयन अतिक्रमण की जद में है। बताते चलें, कि इसी अतिक्रमण की जद में पूर्व मंत्री और मेयर का अतिक्रमण भी आता है।

Comments