उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर, कुम्भीचौड़ स्थित आदर्श नगर के एक मकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसे समय रहते हुए फायर कर्मियों द्वारा बुझाया गया। गनीमत रही कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।
बता दें, शुक्रवार सुबह रतनपुर कुम्भीचौड़ स्थित आदर्श नगर इलाके में एक घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसमें काबू पाने के लिए घर स्वामी द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गैस सिलेण्डर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।