उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : कालाबड़ में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोटद्वार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा के अनुसार, लोअर कालाबड़ निवासी 50 वर्षीय मनमोहन सिंह चौधरी पुत्र स्व. गोकुल सिंह बीती गुरूवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे तक जब वह अपने कमरे से उठकर बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण परिजन कमरे के भीतर गए तो उन्होंने देखा कि वह बिस्तर पर लेटा हुआ था, परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह उठा नहीं।
आनन-फानन में परिजन मनमोहन को लेकर राजकीय बेस अस्पताल चले गये। जहां डॉक्टरों ने मनमोहन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।
पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक मनमोहन सिंह चौधरी के शव का पंचनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, मनमोहन सिंह की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।