उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए बहुत ही गर्व की बात है की पद्मभूषण अनिल जोशी कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में आज रात 9 बजे अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो के हॉट सीट पर दिखेंगे जो की उत्तराखण्ड वासियों के लिए बेहद गौरव की बात है ।
आज के एपिसोड में अनिल जोशी पर्यावरण के मामलों पर अपनी बेबाक राय सबके सामने रखेंगे, साथ ही हवा, मिट्टी और पानी के संरक्षण का संदेश भी देंगे। वे हेस्को के माध्यम से ग्रामीण आजीविका के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान भी दे रहे हैं।
शो के कर्मवीर एपिसोड में कोटद्वार निवासी पद्मभूषण अनिल जोशी व मशहूर फ़िल्म डाइरेक्टर अनुराग बासु भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखाई देंगे और सवालों का जवाब देंगे।
बता दें, अनिल जोशी पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वे हमेशा आगे रहे है और आज के कौन बनेगा करोड़पति स्पेशल एपिसोड में भी वह हवा, जंगल, मिट्टी, पानी के संबंध में बाते करते दिखेंगे। जिस पर अमिताभ भी कहते हैं अब हमारे चिंतित होने का समय आ गया है। क्योंकि हम अगर अब नहीं संभले तो फिर न हमें संभलने का मौका मिलेगा और न ही संभालने का।
तो आप भी डॉ. अनिल जोशी को आज रात्रि नौ बजे कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल में हॉट सीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते जरूर देखिएगा।