Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हथियारों के बल पर हुई डकैती, पुलिस के हाथ अब भी खाली

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में विगत शुक्रवार सुबह हुई लाखों की डकैती की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। घटना का अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया हैं। हालांकि, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर हथियारबंद पांच बदमाश के खिलाफ़ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बता दें, पाँच बदमाशों ने सितापुर निवासी टाइल कारोबारी प्रमोद प्रजापति के घर में घुसकर सुबह 7 बजे के करीब बंदूक की नोक पर डकैती को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाश घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखी नकदी और जेवरात में हाथ साफ़ कर फ़रार हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395/398 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है, पुलिस के द्वारा शीघ्र ही डकैती की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Comments