Uttarnari header

uttarnari

धनोल्टी उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

उत्तर नारी डेस्क 

कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रौतू की बेली में धनोल्टी उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ साथ उप जिलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कार्यों से उप जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की I  पिछले बैठक के एजेंटों के पूर्ण कार्य पर भी उनकी सहमति रही। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को इससे और बेहतर कार्य करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी, सदस्य क्षेत्र पंचायत नीतू देवी, खंड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह हुकम सिंह तोमर, दीपेंद्र सिंह रावत, अकबीर पंवार, आदि के साथ साथ सभी अभिभावक गण उपस्थित रहे। 


Comments