Uttarnari header

कोटद्वार : यातायात टीम द्वारा NSS के छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

 उत्तर नारी डेस्क


36वें सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत दिनांक 27.01.2026 को यातायात निरीक्षक संदीप तोमर के कुशल निर्देशन में यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा नजीबाबाद चौक, कोटद्वार पर आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कुल 30 छात्र–छात्राओं को लालबत्ती चौराहा, कोटद्वार पर यातायात पुलिस की सतत निगरानी में वास्तविक परिस्थितियों के बीच यातायात संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को जेब्रा क्रॉसिंग के महत्व, स्टॉप लाइन का पालन, रेड लाइट सिग्नल की अनिवार्यता, पैदल यात्रियों को प्राथमिकता तथा वाहन चालकों के दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण उपरांत छात्र–छात्राओं से स्वयं नियंत्रित एवं सुरक्षित यातायात संचालन भी कराया गया, जिससे उन्हें यातायात नियमों की व्यवहारिक समझ विकसित करने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का नियमित पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, गति सीमा का सम्मान करने तथा अपने परिवार व समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।


CM धामी ने की कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए 6 महत्वपूर्ण घोषणाएं, पढ़ें

 

23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोटद्वार स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल कण्वाश्रम में विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूडी भूषण ने चक्रवर्ती सम्राट भरत की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। कण्वाश्रम में आयोजित चार दिवसीय मेले के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। सांस्कृतिक पर्यटन के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए छः महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिसमें कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मोटाढाक एवं हल्दूखाता नगरीय पेयजल योजना की पाइपलाइन के सुदृढ़ीकरण का कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में दो अतिरिक्त कक्षों एवं चारदीवारी का निर्माण, विकासखंड दुगड्डा में खो नदी के दाएं तट स्थित ग्राम काशीपुर तल्ला तथा बाएं तट स्थित रतनपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य, दुगड्डा क्षेत्र में सुखरों नदी के तट पर आस्था पथ का निर्माण, चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के किमी 13 से 16 तक सुदृढ़ीकरण तथा शशिधर भट्ट स्टेडियम के जीर्णाेद्धार का कार्य शमिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।


Comments