Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : जिलाधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

टिहरी संवाददाता विरेन्द्र वर्मा

टिहरी : शीतकाल में शीतलहरी एवं बर्फबारी से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने पालाग्रस्त मोटर मार्ग स्थलों पर चैतावनी बोर्ड की सुनिश्चितता एवं चूना-नमक के नियमित छिड़काव के सम्बन्ध में 15 मार्च तक प्रत्येक दिन रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। बर्फबारी के दृष्टिगत जनपद के दूरस्थ गांवों में खाद्यान, केरोसीन, जीवन रक्षक दवाओं का प्रयाप्त स्टाॅक की सुनिश्चितता हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को सतर्क रहते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्रांतर्गत गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों में प्राथमिकता के आधार पर कम्बल वितरण के निर्देश दिये है।

बर्फबारी से अवरुद्ध होने वाले मोटर मार्गो को सुचारु रखने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जेसीबी/मशीनरी एवं मैनपावर प्रयाप्त संख्या में एर्लट मोड़ पर रहने के निर्देेश दिये हैं वहीं अवरुद्व मोटर मार्गो पर यातायात रोकने, यातायात डयवर्ट करने एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्फबारी से अवरुद्व मार्गो पर पर्यटकों से होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे व्यवसायी किसी भी दशा में मनमाना चार्ज न वसूल करने पायें। रैन बसेरा बौराडी एवं चम्बा में साफ-सफाई, विद्युत, बिस्तर, पेयजल ईत्यादी की तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने, आपात स्थिति में वैकल्पिक तौर पर आश्रय स्थलों का चयन, पाईपलाईन के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल सुचारु करने, पशुचिकित्सालयों में दवाओं का प्रयाप्त भण्डारण, दूरसंचार व्यवस्थाओं को दुरुस्थ रखने, विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारु करने, दूरस्थ क्षेत्रों के 10 गोदामों में खाद्यान आपूर्ति एवं पैट्रोल, डीजल एवं एलपीजी सिलेण्डर को रिजर्व रखने, बर्फबारी से प्रभावित कृषि का आंकलन करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।

Comments