Uttarnari header

uttarnari

रस्सियों से बांधा गया था मासूम का शव, अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने पर गुस्साई भीड़

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल कालोनी में नाबालिग बच्ची के साथ हुए जघन्य हत्याकांड में मकान मालिक और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर के आम आदमी पार्टी कार्य कर्ताओ ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की मांग की। 

बता दें, हरिद्वार में मासूम की हत्या से हर कोई आक्रोशित है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। अभी तक मकान मालिक और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे हरिद्वारवासियों में काफी रोष देखा जा रहा है।

आपको बता दें, विगत दिनों हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल के पास कॉलोनी में एक मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी। 11 साल की  मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मासूम की लाश अपने घर से कुछ दूरी पर एक मकान के कमरे में मिली। बच्ची को रस्सियों से बांधा हुआ था। मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। 

एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्ण राज एस का कहना है कि मासूम की हत्या में शामिल नामजद आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा और जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

Comments