उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा में आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शिरकत की। कई विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी चल रही है, ऐसे में लोगों को योग करना चाहिए और संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि योग से निरोगी रह सकते हैं।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि आज से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है। इससे पहले विधानसभा में योग शिविर का आयोजन रखा गया है ताकि विधायक और अधिकारियों को इससे लाभ मिल सके। जिसमें कई विधायक और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। विधानसभा में हर महीने 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाता है।