Uttarnari header

uttarnari

कॉर्बेट में पर्यटक सैर-सपाटा और वन्य जीवों का कर सकेंगे दीदार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क 

रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी अब गर्जिया जोन में भी सैर-सपाटा और वन्य जीवों के दीदार कर सकेंगे। शनिवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने इस नए जोन का फीता काटक विधिवत तरीके से लोकार्पण किया। इसके बाद अब कार्बेट टाइगर रिजर्व में 8 पर्यटन जोन हो गए। वन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर जोन में जिप्सियों को भेजा और वनकर्मियों ने सैलानियों का मुंह मीठा कराया।

आपको बता दें कि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि इस नए जोन के शुरू होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। कॉर्बेट में 1 साल में दो नए पर्यटन जोन खोले गए हैं, जिसमें एक पाखरो और दूसरा गर्जिया जोन जिसका आज लोकार्पण किया गया। बता दें, गर्जिया पर्यटन जोन 5000 हज़ार हेक्टेयर में बसा हुआ है। बता दें आज वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की जिप्सियों को इस नए जोन के अंदर सफ़ारी पर रवाना किया। उम्मीद जताई जा रही है कि 5000 हज़ार हेक्टेयर में बसा ये गर्जिया जोन से करीब 1 लाख लोग रोजगार से जुड़ेंगे, क्योंकि सैलानियों के आने से होटल कारोबार, जिप्सी कारोबार, गाइड समेत दुकानदारों आदि को सीधा लाभ होता है। 

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जैसे इस नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह 30 जिप्सियां शाम की पाली में जाएंगी तो इससे जिप्सी चालकों के साथ ही जिप्सी मालिकों को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही होटल व्यवसाईयों को भी इससे लाभ मिलेगा। इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग, सीटीआर निदेशक राहुल, उपनिदेशक कल्याणी, डीएफओ तराई हिमांशु बागरी, डीएफओ यूसी तिवारी, पार्क वार्डन आरके तिवारी, ईको टूरिज्म रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत, रेंजर राजकुमार, प्रशांत हिंदवान, संदीप गिरी, जयपाल सिंह रावत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल, भावना भट्ट, वीरेंद्र सिंह रावत, इंदर रावत, नवीन करगेती, कमल किशोर, सत्यप्रकाश शर्मा, गणेश रावत, राजेश शर्मा, पूरन नैनवाल, अमिता लोहिनी, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। 


Comments