Uttarnari header

uttarnari

उक्रांद ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया।

पार्टी ने आज 17 दिसंबर को गांधी पार्क में इकट्ठा होकर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास का कुच किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। पार्टी का कहना है कि दोनों दलों ने प्रदेश में समय-समय पर लूट खसोट की है। 

उत्तराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी समय पर प्रदेश की जनता से वादा किया था कि आप आने वाले चुनावों में बीजेपी को एक मौका दें और प्रचण्ड बहुतमत की सरकार दें तो हम आपके बुनियादी सवालों के सही तरीके से काम करके देंगे। साथ ही  नौजवानों को 50 हज़ार प्रति वर्ष रोजगार देने का आश्वाशन भी दिया था परन्तु न तो ये वादे पूरे हुए और न ही प्रदेश में हुए घोटालेबाज़ो पर कार्यवाही। इन तमाम वादों से अब भाजपा सरकार मुकर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने राज्य में लोकायुक्त कानून को 100 दिन के भीतर लागू करने की बात कही थी लेकिन अब भाजपा के वो वादे भी अधूरे रह गए। 

उक्रांद संरक्षक शकुंतला रावत ने भाजपा सरकार और उनकी नीतियों पर सवाल खड़े कर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार से रोजगार विवरण भी मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य का युवा हताश है। रोजी रोटी के लिए युवा राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। जोकि भाजपा सरकार के रोजगार के वादों  को नाकामयाब साबित करती दिखी।

Comments