Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देखें नए अंदाज़ में, बच्चों सहित सियासी हलकों का भी बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई महीनों से उत्तराखण्ड सरकार की योजनाओं का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आये दिन नज़र आते हैं। बता दें, हरदा को लॉकडाउन के समय त्रिवेंद्र सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करना कई बार महंगा भी पड़ा है। लेकिन इस बार हरदा शुक्रवार को लोगों के बीच एक नए अवतार में नजर आए।

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बार क्रिसमस को अनूठे अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने राजपुर रोड स्थित आवास पर सांता क्लाज के अवतार धारण कर बच्चों के बीच गए और उनकी टॉफी-चॉकलेट की फरमाइश पूरी करते नजर आए। हरीश रावत के साथ ही छोटे बच्चे भी सांता क्लाज की ड्रेस पहने नजर आए। उन्होंने बच्चों को उपहार बांटे। इस दौरान उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। 

आपको बता दें, उनका यह अंदाज जहां बच्चों को भा गया, तो वहीं सियासी हलकों में भी आकर्षण का केंद्र रहा। सोशल मीडिया पर हरीश रावत की सांता क्लाज की तस्वीरें वायरल होने लगीं और लोगों को बेहद पसन्द आने लगी।

हरीश रावत ने जहां पहले तुलसी पूजन कर और गीता जयंती पर बधाई देकर पुरातन भारतीय संस्कृति से अपने गहरे जुड़ाव को अभिव्यक्त किया। वहीं, क्रिसमस पर सांता क्लाज बनकर एक और संदेश देने की कोशिश की।इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी लिए। इससे पहले पूर्व सीएम ने हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से हुई दरिंदगी के विरोध में सांकेतिक मौन व्रत रखकर विरोध जताया।

Comments