उत्तर नारी डेस्क
बता दें, यहां 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला मामला प्रकाश में आया हैं। वहीं, आरोपित के भी नाबालिग होने की बात सामने आई है। यह घटना ये सोचने मे मजबूर कर रही हैं, आखिर हम यह कैसा समाज बना रहे हैं? जिसने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है वह ख़ुद नाबालिक है। इस बात पर यकीन करना शायद मुश्किल हो मगर फिर भी यह समाज का एक कड़वा सच और एक ऐसा पहलू है जिसकी ओर ध्यान देने की ज़रूरत है।
रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प में नाबालिग के साथ घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी का मेडिकल करवाया है। आरोपित भी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। पीड़िता के परिजन फड़ लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। पड़ोस में रहने वाले युवक का उनके घर मे आना जाना था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला नाबालिक युवक उसके घर में मंगलवार रात लगभग 9 बजे आया और घर में किसी को न पाकर उसने नाबालिक की मासूमियत का फायदा उठा कर दुष्कर्म को अंजाम दिया। देर रात जब दंपत्ति घर आए तो बच्ची ने घबरा कर उनको कुछ नहीं बताया।
बुधवार सुबह बच्ची को गुमसुम देखा तो उन्होंने उससे पूछा लेकिन डर के चलते उसने नहीं बताया, लेकिन स्वजनों का लग गया की कुछ गड़बड़ है। बुधवार को जब परिजनों ने बच्ची को विश्वास में लेकर पूछा तो उसके बताने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी तो ट्रांजिट कैम्प पुलिस भी हरकत में आ गयी।
प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा दिया है। जांच के बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।