Uttarnari header

uttarnari

बड़ी ख़बर : मसूरी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी, हादसे में 2 की मौत 3 की हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 

मसूरी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी, हादसे में 2 की मौत 3 की हालत गंभीर

उत्तराखण्ड में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रहती है आज ऐसी ही एक दुखद भरी खबर टिहरी के डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों की है जिनकी चम्बा-डोबरा सड़क मार्ग पर दर्दनाक कार हादसे में मौत हो गयी है 

प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से 5 पर्यटक अपनी कार से घूमने के लिए उत्तराखंड आए हुए थे। जहां सोमवार की रात टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो कर 200 मीटर गहरी खाई जा गिरी। जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की खबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची  पुलिस ने घटनास्थल पर शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद सभी घायलों का रेस्क्यू किया और घायलों को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया।

जहां इलाज के दौरान एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया परन्तु घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है। वह दोनों पति-पत्नी है। तो वहीं बताया जा रहा है की कार सवार सभी लोग मसूरी से धनोल्टी की ओर जा रहे थे।



Comments