Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शनिवार को मिले 287 नए संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क  

राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में शनिवार को 6 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया तो वहीं 287 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 93398 हो गई है।

आपको बता दें, राज्य में 3215 सक्रिय मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। तो वहीं प्रदेश में 1568 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके है। वहीं, 243 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया हैं। इन्हें मिला कर 87370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कितने मामले कहाँ से :

नैनीताल जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं। वहीं देहरादून में 65, हरिद्वार में 36, पौड़ी में 24, ऊधमसिंह नगर में 21, अल्मोड़ा में 15, टिहरी में 9, पिथौरागढ़ में 8, उत्तरकाशी में 7, चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 3, बागेश्वर में 2 और चंपावत जिले में 2 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं।

Comments