उत्तर नारी डेस्क
स्टारर वेब सीरीज तांडव का पूरे देश में बड़े स्तर पर विरोध होना शुरू हो गया है जिसमें अब हरिद्वार धर्मनगरी के संत भी विरोध प्रदर्शन में आ गए है। वेब सीरीज तांडव को लेकर संतों ने तांडव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग उठा ली है। उनका कहना है की तांडव' वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वेब सीरीज पर रोक नहीं लगी तो उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पडे़गा।
बताते चलें की, 'तांडव' वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि यूनिवर्सिटी के फंक्शन में स्टूडेंट्स ने भगवान शिव को बिल्कुल ही अजीब रूप दिखया हुआ है और मंच संचालक भगवान शिव से पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर भगवान शिव बने एक्टर जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं। इस पर मंच संचालक कहता है कि इससे कुछ नहीं होगा, आप कुछ अलग करिए भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और उन पर टिप्पणी करने पर सोशल मीडिया में लोग तांडव सीरीज के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
जिसपर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं देश का समस्त संत समाज भी इस वेब सीरीज का विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अवदूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि फिल्म जगत में एक विशेष समुदाय का वर्चस्व है। विशेष समुदाय से जुड़े लोग फिल्मों के माध्यम से बार-बार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। ऐसी फिल्मों और बेब सीरीज पर सरकार को तत्काल रोक लगानी चाहिए। निरंजनी अखाड़े के संत स्वामी आलोक गिरि का कहना है कि किसी भी हालत में हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।
तो वहीं, 'तांडव' सीरीज से हिंदू संगठनों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग 'तांडव' सीरीज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं साथ ही 'तांडव' के निर्मता-निर्देश से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। अब इस मामले में मेकर्स के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें की अमेजन प्राइम पर तांडव 15 जनवरी को रिलीज की गई थी और यह सीरीज स्टार कास्ट से सजी वेब सीरीज है जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अयूब, गौहर खान, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर है