उत्तर नारी डेस्क
मकर संक्रांति के पुण्य पर्व पर अखिल भारतीय योग महासंघ के द्वारा 5100000 सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समग्र योग जन जागरूकता अभियान फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी में प्रातः काल 7:00 बजे से 9:00 बजे तक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पौड़ी के राकेश कण्डवाल अध्यापक राइका कांडाखाल पौड़ी गढ़वाल ने संपूर्ण जिले में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि रमाकांत कुकरेती ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है तथा योग द्वारा मन एवं शरीर पर पूर्ण नियंत्रण होता है जिससे हमें दुख का एहसास नहीं होता है। उन्होंने कहा की योग को शिक्षा के क्षेत्र में अनिवार्य विषय के रूप में अपनाया जाना चाहिए, क्योंकि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्। व्यायाम योग है इसलिए व्यायाम को योग में परिवर्तित कर देना चाहिए तथा व्यायाम और योग दोनों को एक जाना चाहिए।
बता दें, इस अवसर पर जनपद संयोजक कण्डवाल के द्वारा 151 सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाया गया। जिसमें आए हुए सभी साथियों ने पूर्ण रूप से योग के अंतर्गत सूर्य नमस्कार पूर्ण किया। इस तरह संपूर्ण देश के योग कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। राकेश कण्डवाल प्रतिदिन ऑनलाइन के माध्यम से अपने छात्रों तथा बहुत सारे अध्यापकों एवं जनसाधारण को योग सिखाते हैं। साथ ही उन का छोटा बालक सार्थक कण्डवाल भी प्रतिदिन उनकी अनुपस्थिति में योग कार्यक्रम ऑनलाइन चलाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलदीप मैन्दोला ने कहा योग द्वारा हमारा जीवन स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि पतंजलि ने अपने सूत्रों में कहा है की योगश्चित्तवृत्तिनिरोध: योग मन पर नियंत्रण करता है। इस अवसर पर विशेष योग प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं आयुष नेगी, रचना नेगी, आरूष नेगी, सार्थक कण्डवाल, साक्षी, शिवानी, मोनिका, सोनम, शुभम, सन्तोषी, नेहा और मानसी आदि प्रतिभागी रहे