उत्तर नारी डेस्क
शीत ऋतु के आने पर चाहे अमीर हो या गरीब सभी को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती है पर अमीर तो स्वयं अपने साथ-साथ अन्य के लिए भी गर्म कपड़े खरीद लेता है, लेकिन गरीब व्यक्ति हमेशा दूसरों के रहम करम पर निर्भर रहता है। उन्हें शीत ऋतु में संस्कारवान व्यक्ति ही कपड़े भेंट कर सकते है। आज इसी कड़ी में हरिपुर कला युवक मंगल दल द्वारा गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। यह कंबल वितरण कार्यक्रम युवक मंगल दल हरिपुर कला के सचिव अंकित बहुखंडी के जन्मदिवस के उपलक्ष में रखा गया जिसमें स्वयं अंकित बहुखंडी द्वारा अपने जन्मदिन पर 1000 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए और उनका उद्देश्य कंबल ऐसे लोगों को वितरित करना था जिन्हें सही मायने में उन कम्बलों की जरूरत थी।
बताते चलें की संगठन के सचिव अंकित बहुखंडी हर वर्ष अपना जन्मदिन इसी प्रकार मनाते हैं एवं आगे भी इसी प्रकार गरीब लोगों की सहायता करके अपना जन्मदिवस मनाते रहेंगे। ठंड काफी ज्यादा होने से कुछ लोग जिनके सर के ऊपर छत नहीं है ऐसे लोग जो अपनी आर्थिक स्तिथि बेहतर ना होने की वजह से इतनी कड़ाके की ठंड में बाहर सोते हैं उन सभी को कंबल बांटकर आज युवक मंगल दल हरिपुर कला को काफी अच्छा लगा। कार्यक्रम में युवक मंगल दल के सभी पदाधिकारी सदस्यगण अध्यक्ष विशाल भट्ट सचिव अंकित बहुखंडी उपाध्यक्ष अमित कंडवाल कोषाध्यक्ष अभिषेक नेगी अंकित बिजलवान अंकित जुगलान एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।