उत्तर नारी डेस्क
मुंबई में रहने वाले उत्तराखण्ड के उद्यमी और समाज सेवी एवं गढ़वाल श्रीनगर विधानसभा के लोगों के दिलों में राज करने वाले मोहन काला ने आज मधुबन होटल देहरादून में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रदेश की राजनीतिक क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखण्ड क्रांति दल में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बताते चलें की मोहन काला उत्तराखण्ड के मूल निवासी है। जो की पौड़ी जिलें के सुमाड़ी गाँव के रहने वाले है। मोहन काला ने अपनी मेहनत और लगन से मुंबई में एक सफल उद्योगपति और समाजसेवी के रूप में ख्याति प्राप्त की है। मोहन काला ने वर्ष 2017 में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के खिलाफ श्रीनगर विधान सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के विरोध के चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
आपको बता दें, मोहन काला द्वारा हर उस विषय जिस से पलायन रुक सके और युवाओं का रुझान अपने गाँव से जुड़े रहे को सर्वोपरि रखते है। साथ ही सतत पर्वतीय विकास हेतु यथासंभव तत्पर रहते है।