Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार से बड़ी ख़बर : बंदूक की नोक पर हुई डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में टाइल कारोबारी के घर हुई डकैती के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई धनराशि और जेवरात बरामद किए गए हैं।

दरअसल, बीते 25 दिसंबर की सुबह 7 बजे नकाबपोश बदमाश सिताबपुर तल्ला क्षेत्र में टाइल कारोबारी प्रमोद प्रजापति के घर में घुसकर सदस्यों को बंधक बनाकर और बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात में हाथ साफ़ कर फ़रार हो गये थे। प्रमोद कुमार की हरिद्वार में आटा मिल और टाइल्स की फैक्ट्री है। घटना के समय बदमाशों ने प्रमोद कुमार की माता, पत्नी और पुत्री के हाथों को टेप से बांध दिया था। 

घटना के बाद से ही पुलिस की 6 टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी को प्रयास कर रही थी। मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पुलिस को आरोपितों की लोकेशन मिली, लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही आरोपित फरार हो गए। काफी प्रयासों के बाद पुलिस के हत्थे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपित चढ़ गए हैं। 


Comments