उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कल मकर संक्राांति का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। वहीं, मकर संक्रांति पर भी उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में कोहरा और सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं। बात अगर मैदानी क्षेत्र की करें तो कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट आई जिस वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहा है। वहीं पहाड़ों पर भी तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखण्ड में मौसम लोगों को परेशान करेगा। फ़िलहाल आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अगले दो दिन शीत दिवस लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।