Uttarnari header

उत्तराखण्ड की मेघा नेगी को बधाई, भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क 

नए साल की शुरुआत में ही उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा मेघा नेगी की जिनका सिलेक्शन वायु सेना में ऑफिसर रैंक में हुआ है। रानीबाग निवासी मेघा नेगी बचपन से पढ़ाई में तेज रही हैं। उनके पिता जीवन सिंह नेगी हल्दूचौड़ में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं और माता कला नेगी गृहिणी हैं। 

आपको बताते चलें की मेघा ने एएफसीएटी यानी की एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी तहसील के रानीबाग निवासी मेघा ने 2017 में एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी में एडमिशन लिया और कॉलेज में संचालित एनसीसी एयरविंग में शामिल हो गईं। मेघा एनसीसी के लिए सिंगापुर में कैंप करने जा चुकी हैं। मेघा ने फरवरी 2020 में आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया था जिसमे मेघा ने सफलता हासिल की। 13 सितंबर से 6 दिनों तक देहरादून में चली साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। यहां चयन होने के बाद मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की और मेरिट सूची में मेघा का नाम आ गया। भर्ती का परिणाम दो दिन पहले 31 दिसंबर को ही आया है और मेघा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है। 

मेघा ने बताया कि उसकी ट्रेनिंग हैदराबाद वायुसेना अकादमी में जनवरी से शुरु होगी। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव मे खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का ताँता लगा है।

Comments