उत्तर नारी डेस्क
आपको बताते चलें की मेघा ने एएफसीएटी यानी की एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी तहसील के रानीबाग निवासी मेघा ने 2017 में एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी में एडमिशन लिया और कॉलेज में संचालित एनसीसी एयरविंग में शामिल हो गईं। मेघा एनसीसी के लिए सिंगापुर में कैंप करने जा चुकी हैं। मेघा ने फरवरी 2020 में आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया था जिसमे मेघा ने सफलता हासिल की। 13 सितंबर से 6 दिनों तक देहरादून में चली साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। यहां चयन होने के बाद मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की और मेरिट सूची में मेघा का नाम आ गया। भर्ती का परिणाम दो दिन पहले 31 दिसंबर को ही आया है और मेघा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है।
मेघा ने बताया कि उसकी ट्रेनिंग हैदराबाद वायुसेना अकादमी में जनवरी से शुरु होगी। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव मे खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का ताँता लगा है।