उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भले ही अभी अधिकारिक रूप से बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कौवों की लगातार होती मौतों से इसकी आशंका गहरी हो गई है। रविवार को भी राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से कौवों की मरने की खबरें मिली हैं। देहरादून में भंडारी बाग में मास लेवल पर कौवों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां 121 कौए मृत पाए गए हैं। वन विभाग की टीम ने मृत कौओं को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने आस पास के लोगों से अपील की है कि वे छोटे बच्चों को घर से बाहर अनावश्यक न भेजें। वही रविवार को पूरी राजधानी में 150 से अधिक कौए मृत मिले है।
स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि भंडारी बाग में अधिक मात्रा में कौए मरे पड़े हैं, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी थी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी श्री रवि जोशी की टीम ने मौके पर पहुंचकर 121 मृत कौओं को सैंपल के लिये बरेली लैब में भेज दिया है।
आपको बता दें कि बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने निम्न विभाग- वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग ने अपने-अपने स्तर पर पहले ही हाई अलर्ट जारी किया हुआ है, इसके अलावा पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें कौओं के सैंपल लेने से लेकर उन्हें लैब भेजने का तरीका बताया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में भी बर्ड फ्लू को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। बता दें कि उत्तराखण्ड में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इन सभी कौओं की मौत के कारण की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। सभी मृत कौओं को सैंपल जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया है।