उत्तर नारी डेस्क
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' को उनके लेखन और साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है और इस सम्मान को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया है। साथ ही डा0 निशंक को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत के शिक्षा मंत्री डा0 निशंक एक मूर्धन्य कवि, लेखक, पत्रकार और लोकप्रिय राजनेता हैं। विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भी उन्होंने साहित्य सेवा के प्रति अपना समपर्ण सिद्ध किया है।
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा निशंक ने कहा कि यह सम्मान उन भारतवंशियों को समर्पित है। जो विदेश में रहकर भाषा और संस्कृति के लिए समर्पित हैं और वहां कार्यरत भारतीय भाषा संस्थाओं के प्रति आभार भी जताया।इस अवसर पर कनाडा में भारत की काउंसलर अपूर्वा श्रीवास्तव, कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर अजय बिसारिया, हिंदी राइटर्स गिल्ड के संस्थापक निदेशक विजय विक्रांत, इसरो के पूर्व अध्यक्ष कस्तूरी रंगन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।