उत्तर नारी डेस्क
देश की सेवा के लिए सेना के जवान हमेशा तैयार रहते है चाहे वें कोई सरहद में होने वाली लड़ाई हों या फिर खेल का मैदान हर क्षेत्र में जीत फ़तेह कर अपने देश को उन पर गौरवान्वित करने का अवसर देते है। देश की सेवा के लिए उत्तराखण्ड फ़ौज के जवान हर क्षेत्र में अपना दम ख़म दिखाते है ऐसी ही एक खबर चंपावत से आई है जहां सैनिक बहादुर सिंह धौनी ने रविवार को ढाका में हुई मैराथन में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है और 42 किमी से भी ज़्यादा की मैराथन को महज़ दो घंटे 21 मिनट 40 सेकेंड में पूरा किया है।
बांग्लादेश में हुई शेख मुजीब ढाका मैराथन में गोल्ड मेडल जीतने वाले बहादुर सिंह ने देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है। यह जीत हासिल करने पर पहाड़वासियों को एक बार फ़िर उत्तराखण्ड फ़ौजी भाइयों पर गर्व महसूस हुआ है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब बहादुर सिंह ने ऐसा कारनामा किया है। बल्कि इससे पहले भी बहादुर सिंह ने बेल्जियम, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया में हुई मैराथन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
आपको बताते चलें कि बहादुर सिंह धौनी मूल रूप से लोहाघाट ब्लॉक के धौनी सीलिंग के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में टू नागा रेजिमेंट केआरसी के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में एएसआई पद पर तैनात हैं। उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और उनके पूरे परिवार को क्षेत्रवासियों ने शुभकामनायें दी है।