उत्तर नारी डेस्क
इन दिनों उत्तराखण्ड में मौसम सामान्य है। न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की आशंका है। विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, फिलहाल तापमान में इजाफा होने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है।
करीब दस दिन से प्रदेश में मौसम साफ है। हालांकि पहाड़ों में पाला और मैदानों में सुबह-शाम कोहरा दिक्कतें पैदा कर रहा है, लेकिन दिन में धूप राहत दे रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम किसी तरह के विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 21.3 07.4
उत्तरकाशी 16.7 05.3
मसूरी 13.5 05.5
टिहरी 14.4 06.2
हरिद्वार 20.8 07.9
जोशीमठ 14.2 04.6
पिथौरागढ़ 17.4 03.0
अल्मोड़ा 17.6 03.5
मुक्तेश्वर 14.8 04.9
नैनीताल 15.2 02.0
यूएसनगर 20.0 05.5
चम्पावत 18.3 02.3