Uttarnari header

uttarnari

कोरोना पर प्रहार : कोटद्वार में टीकाकरण अभियान कल से शुरू, बेस अस्पताल में लाभार्थियों को लगेगा टीका

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना टीकाकरण को लेकर जिस पल का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था, वह अब करीब आ गया है। कोरोना पर प्रहार के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। उत्तराखण्ड में भी टीकाकरण को लेकर अब तक दो बार ड्राई-रन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। वहीं पौड़ी गढ़वाल में भी कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है और राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भी कल यानी शनिवार को बेस अस्पताल में 100 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

बताते चलें की शनिवार से पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हो जाएगा। हालांकि अभी आम जनता को टीकाकरण के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की राजकीय बेस अस्पताल में भी सभी तैयारियां पूरी हों चुकी है। इस संबंध में बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. बीसी काला ने बताया कि सबसे पहले 158 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा और 16 जनवरी को 100 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा, जबकि आने वाली 18 जनवरी को 58 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को सुबह 9 बजे से टीका करण अभियान की शुरूआत हो जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण का देशव्यापी शुभारम्भ हो रहा है। जिसमें पौड़ी जनपद में टीकाकरण के लिये दो केन्द्रों का का चयन किया गया है। बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 16 व 18 जनवरी को 158 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिला चिकित्सालय पौड़ी में 16 व 18 जनवरी को 128 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा।

साथ ही इन दोंनोें स्थानों पर 16 जनवरी 2021 को वेब कास्टिंग की जायेगी और एक मिनट का वीडियो भी बनाया जायेगा। जिसके माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से जुड़ेंगे। शुभारम्भ के अवसर पर इन दोनों टीकाकरण स्थानों पर एक-एक प्रभावशाली डाक्टर, स्टाफ नर्स व चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही सभी हेल्थ केयर वर्कर से अनुरोध किया गया है कि वे अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन के समेत वैक्सीन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इस पर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए। कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में 01 लाख 13 हजार वैक्सीन दी गई हैं।

Comments