Uttarnari header

किच्छा ग्राम बंडिया मे पॉपुलर के 11 पेड़ कटे, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सभी जब्त कराए

संवाददाता मोहम्मद यासीन 

किच्छा : किच्छा में ग्राम बंडिया मे पॉपुलर के पेड़ काटने की सूचना पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने तत्काल राजस्व उप निरीक्षक दीपक कुमार को मौके का निरीक्षण कर पेड़ चोरी रोकने के निर्देश दिए। जिस पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने चोरी के उद्देश्य से काटे गये 11 पॉपुलर के पेड़ मौके से जब्त किये गये। इस दौरान तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने पेड़ काटने व चोरी के प्रयास करने वालों की जांच के निर्देश दिए।

Comments