उत्तर नारी डेस्क
देश आज पूरे उमंग और उत्साह के साथ अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी के उपलक्ष्य में हर साल देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत राजपथ पर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। परेड में तीन सेनाओं की झांकी के साथ अलग-अलग राज्यों और मंत्रालय की झांकी राजपथ पर निकल रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राजपथ पर पहुंचकर तिरंगा फहराया। इस दौरान, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसके बाद राजपथ पर परेड शुरू हुई।
राजपथ पर देवभूमि, उत्तराखण्ड की धर्म-संस्कृति को प्रस्तुत करती "केदारखंड" झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी ने काफी सराहा। इस झांकी के अग्रभाग में उत्तराखंड के राजकीय पशु कस्तूरी मृग, राजकीय पुष्प ब्रहमकमल, राजकीय पक्षी मोनाल और पीछे भगवान केदारनाथ के मंदिर की प्रतिकृति दर्शाई गई। साथ ही झांकी में तपस्या और साधना में लीन साधु-संत और उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहने और सांस्कृतिक लोकनृत्य करते स्थानीय लोग भी नज़र आए।
Proud to be an Indian and pride to be a native of uttarakhand.. 🧡🤍💚
ReplyDeleteVisit my work too🌈
Happy republic day jai hind
ReplyDelete